Sopore Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मतगणना समाप्त हो चुकी है। सोपोर सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने जीत हासिल की है। वहीं, 2001 में संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु के भाई ऐजाज अहमद गुरु को सोपोर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 129 वोट मिले हैं, जो कि NOTA में पड़े 341 वोटों से भी कम है। यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। सोपोर बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यह जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले के अंतर्गत आता है।