MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। सभी की निगाहें छिंदवाड़ा विधानसभा सीट (Chhindwara Assembly seat) पर होंगी, जहां मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है। मध्य प्रदेश के सियासत की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से छिंदवाड़ा विधानसभा सीट एक है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें जीती थीं और गठबंधन सरकार बनाई थी। BJP ने इस चुनाव में 109 सीटें जीती थीं।
