MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमले बोल रहे हैं। लखनऊ में लगे होर्डिंग्स में अखिलेश यादव को भविष्य का प्रधानमंत्री बताया गया है। इसके बाद जातीय जनगणना को लेकर सीधा राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की ओर से जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग करना एक 'चमत्कार' है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब तो जातीय जनगणना कराई नहीं। अब जब बीमारी बढ़ गई है और MRI और सीटी स्कैन की जरूरत है तो X रे की बात कर रही है।
