MP Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 28 अक्टूबर से शुरू हुआ चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का अपना तीन दिन का तूफानी दौरा पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने असंतुष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए मनाया। 21 अक्टूबर को टिकट कटने के बाद नाराज नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जब BJP ने 92 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की थी।
