मध्य प्रदेश में चुनाव अचार संहित लागू होने से पहले कांग्रेस इस बात से परेशान दिखती थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले बड़ी स्कीम का ऐलान करते थे। फिर, तुरंत उसे लागू करने की अधिसूचना जारी हो जाती थी। चुनावों के ऐलान के बाद अचार संहिता लागू हो गई है। इससे मुख्यमंत्री के नई स्कीम लागू करने पर रोक लग गई है। हालांकि, वे नई स्कीमों का ऐलान करने के लिए आजाद हैं। शिवराज का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने 'पढ़ो-पढ़ाओ योजना' का ऐलान किया है। यह कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका ऐलान पार्टी की स्टार कंपनेटर और महासचिव प्रियंका गांधी ने मांडला जिले में किया है।
