मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी की बात करें तो BJP मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से आगे दिख रही है। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। उम्मीदवारों के नामों के ऐलान और दूसरी तैयारियों में भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है। कुल 230 सीटों में से भाजपा ने 136 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का भी ऐलान नहीं किया है। इस बार पांच राज्यों के चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें एमपी के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं। सभी राज्यों में मतदान नवंबर में अलग-अलग तारीखों पर होंगे। चुनावे के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया था। सीटों के लिहाज से पांचों में मध्य प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। 200 सीटों के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है।
