MP Election 2023: मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीजेपी इससे पहले चार लिस्ट जारी कर चुकी थी। पांचवीं लिस्ट में 92 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में इंदौर-3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का पत्ता कट गया है। हालांकि, पार्टी ने 12 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार मौका नहीं दिया गया है।