MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई दिग्गजों को टिकट दिए जाने के बाद से उन सीटों पर कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवारों को अपनी रणनीति में कई बड़े बदलाव करने पड़े हैं। ऐसी ही सीट इंदौर-1 है, जहां BJP ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को मैदान में उतारा है। BJP के इस कदम ने मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को इस सीट को बरकरार रखने के लिए अपनी चुनावी रणनीति पर फिर से काम करने के लिए मजबूर दिय। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जातिगत समीकरण एक अहम भूमिका निभा सकता है।
