MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) से मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Chouhan) के खिलाफ कांग्रेस ने एक टीवी कलाकार को उतारा है। इसके बाद से ही पार्टी में बगावत और विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कांग्रेस ने बुधनी से टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा (Vikran Mastal) को टिकट दिया। मस्ताल को आनंद सागर के 2008 के टेलीविजन शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
