Get App

MP Election 2023: 'हम 40 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे' बुधनी सीट पर 'हनुमान' विक्रम मस्ताल को टिकट दिए जाने का विरोध

MP Election 2023: कांग्रेस ने बुधनी (Budhni) से टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा (Vikran Mastal) को टिकट दिया। मस्ताल को आनंद सागर के 2008 के टेलीविजन शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इसके बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में रोष पैदा हो गया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले पहुंचकर जमकर नारेबाजी भी की है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:02 PM
MP Election 2023: 'हम 40 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे' बुधनी सीट पर 'हनुमान' विक्रम मस्ताल को टिकट दिए जाने का विरोध
MP Election 2023: बुधनी सीट पर 'हनुमान' विक्रम मस्ताल को टिकट दिए जाने का विरोध

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) से मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Chouhan) के खिलाफ कांग्रेस ने एक टीवी कलाकार को उतारा है। इसके बाद से ही पार्टी में बगावत और विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कांग्रेस ने बुधनी से टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा (Vikran Mastal) को टिकट दिया। मस्ताल को आनंद सागर के 2008 के टेलीविजन शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

इसके बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में रोष पैदा हो गया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले पहुंचकर जमकर नारेबाजी भी की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम शिवराज और बीजेपी के खिलाफ सड़क पर हम उतरे और एक महीने पहले मुंबई से आए कलाकार को टिकट दे दिया गया।

नाराज नेताओं ने कहा कि हम चालीस साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे है। वहीं जिसे एक व्यक्ति भी नहीं जानता उसे सीएम के सामने उतारकर तस्तरी में सीट परोस दी गई।

सोमवार को बुधनी से भोपाल आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मस्ताल को कोई नहीं जानता है। इसलिए वे मस्ताल के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें