MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कई दिग्गजों पर दांव लगाया है। पार्टी के 39 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट के बाद से सियासी गलियारों में एक तूफान खड़ा हो गया है। चोटी के जिन नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, उनमें एक नाम कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का भी है। हालांकि, उन्होंने एक जनसभा में ऐसी बात कह दी है, जो पार्टी के लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकती है। साथ ही उनके इस बयान के कई मायने भी हो सकते हैं।