Get App

MP Election 2023: 'मैं अंदर से खुश नहीं हूं...' विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही ऐसी बात, क्या है इसके मायने?

MP Election 2023: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने से खुश नहीं हैं। इंदौर में गणेश पंडाल में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी ने मुझे टिकट दे दिया, लेकिन सच बताऊं तो मैं अंदर खुश नहीं हूं। चुनाव लड़ने की मेरी एक प्रतिशत भी इच्छा नहीं है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 1:22 PM
MP Election 2023: 'मैं अंदर से खुश नहीं हूं...' विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही ऐसी बात, क्या है इसके मायने?
MP Election 2023: 'मैं अंदर से खुश नहीं हूं...' विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही ऐसी बात

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कई दिग्गजों पर दांव लगाया है। पार्टी के 39 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट के बाद से सियासी गलियारों में एक तूफान खड़ा हो गया है। चोटी के जिन नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, उनमें एक नाम कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का भी है। हालांकि, उन्होंने एक जनसभा में ऐसी बात कह दी है, जो पार्टी के लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकती है। साथ ही उनके इस बयान के कई मायने भी हो सकते हैं।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने से खुश नहीं हैं। इंदौर में गणेश पंडाल में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी ने मुझे टिकट दे दिया, लेकिन सच बताऊं तो मैं अंदर खुश नहीं हूं। चुनाव लड़ने की मेरी एक प्रतिशत भी इच्छा नहीं है।"

उन्होंने कहा, "एक माइंडसेट होता है ना लड़ने का, हमने तो सोचा था कि अपने को तो जाना है, भाषण देना है। अब बड़े नेता हो गए, हाथ जोड़ने का कहा जाएंगे..तो भाषण देना और निकल जाना..ये सोचा था हमने तो.."

सब समाचार

+ और भी पढ़ें