MP Election 2023: चुनाव आते ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे जुबानी हमले करने लगते हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो जाता है। चुनावी दौर में ये सब आम है। लेकिन कई बार ये बयानबाजी कुछ ज्यादा ही गंभीर भी हो जाती है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश ) से भी सामने आया है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार अगर आई, तो वो राज्य में महिलाओं का बिंदी और चूड़ी पहनना भी मुश्किल कर देगी।