Get App

MP Election 2023: छिंदवाड़ा के इस गांव में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, स्थानीय व्यक्ति को टिकट न मिलने से थे नाराज

MP Election 2023: छिंदवाड़ा से मौजूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) और BJP के विवेक बंटी साहू मुख्य उम्मीदवार हैं। गांव के 1,063 रजिस्टर्ड मतदाताओं में से केवल गांव के कोटवार ने शाम 6 बजे के आसपास अपना वोट डाला, वो भी तब जब मतदान खत्म होने वाला था। इतना ही नहीं गांव वालों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने और प्रशासन की सहायता करने के लिए नियुक्त किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2023 पर 3:52 PM
MP Election 2023: छिंदवाड़ा के इस गांव में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, स्थानीय व्यक्ति को टिकट न मिलने से थे नाराज
MP Election 2023: छिंदवाड़ा के इस गांव में लोगों ने किया चुनाव का बिहष्कार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (Chhindwara Assembly Constituency) के शाहपुर (Shahpur) गांव के केवल एक मतदाता ने ही शुक्रवार को राज्य चुनाव में वोट डाला, क्योंकि बाकी स्थानीय लोगों ने कांग्रेस की तरफ से एक अन्य सीट से एक स्थानीय नेता को टिकट देने से इनकार करने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। छिंदवाड़ा से मौजूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) और BJP के विवेक बंटी साहू मुख्य उम्मीदवार हैं।

गांव के 1,063 रजिस्टर्ड मतदाताओं में से केवल गांव के कोटवार ने शाम 6 बजे के आसपास अपना वोट डाला, वो भी तब जब मतदान खत्म होने वाला था। इतना ही नहीं गांव वालों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने और प्रशासन की सहायता करने के लिए नियुक्त किया गया।

स्थानीय निवासी दौलत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत ने गुरुवार को मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया, क्योंकि कांग्रेस ने चौरई विधानसभा सीट से शाहपुर के रहने वाले नीरज बंटी पटेल को टिकट नहीं दिया।

पटेल चौरई से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। बूथ पीठासीन अधिकारी रमेश गाडगे के अनुसार, केवल कोटवार गोपाल ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि उसी मतदान केंद्र पर 2018 में 99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें