Get App

'देश की तारीफ से होता है पेट में दर्द' PM मोदी ने विपक्षी दलों के रवैये को बताया 'विकास विरोधी'

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश में 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद ग्वालियर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ‘डबल इंजन’ की सरकार (राज्य और केंद्र में भी बीजेपी सत्ता में है) पर भरोसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 8:29 PM
'देश की तारीफ से होता है पेट में दर्द' PM मोदी ने विपक्षी दलों के रवैये को बताया 'विकास विरोधी'
Modi Election 2023: PM मोदी ने विपक्षी दलों के रवैये को बताया 'विकास विरोधी'

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'विकास विरोधी' राजनीति के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि उनके पास कोई सोच या ‘रोडमैप’ नहीं है और मौजूदा सरकार के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में देश की प्रगति देखने से उन्हें नफरत है। मोदी ने ग्वालियर में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोधी दलों को वैश्विक मंचों पर आजकल देश की हो रही प्रशंसा पसंद नहीं है।

उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है, लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं और जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है, उन्हें आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजना भी अच्छा नहीं लगता है।"

उन्होंने कहा, "भारत नौ साल में 10वें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, लेकिन विकास-विरोधी लोग ये सिद्ध करने में जुटे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं है।”

'सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें