महाराष्ट्र की अगली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग क्लियर हो चुके हैं। बीजेपी की अगुवाई में महायुति प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद निगाहें अब देश के सबसे अमीर नगरपालिका ब्रृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) समेत राज्य के सभी म्यूनिसिपल बॉडीज (नगर निकायों) के चुनावों पर रहेगी। अभी पिछले दो साल से बीएमसी का काम-काज राज्य सरकार ही देख रही है। महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो राज्य में 288 सीट हैं और रुझानों के मुताबिक महायुति करीब तीन-चौथाई सीटें जीतकर वापसी कर रही है। करीब दो साल पहले म्यूनिसिपल बॉडीज में चुनाव होने थे। हालांकि यह मामला कोर्ट चला गया। सरकार ने नगर निगमों में ओबीसी कोटा रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश को चुनौती दी है। सरकार इस मामले को शीघ्र सुलझाने के लिए जल्दी सुनवाई की संभावना जता रही है।