भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने कहा है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे।