Maharashtra Mahim and Worli Seat: मुंबई में एक समय में ठाकरे परिवार का वर्चस्व रहता था। लेकिन, इस बार के विधानसभा चुनाव को देखकर ऐसा लग रहा है कि मुंबई में इनकी पकड़ धीरे-धीरे कम होती जा रही है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिमा सीट से चुनाव हार गए तो वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव जीत गए हैं। शुरुआती रुझानों में आदित्य ठाकरे काफी पिछे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की। वही राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही तीसरे स्थान पर बने थे।