महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले मंगलवार को विरार के विवांता होटल में BJP के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल में हंगामा कर दिया है। BJP और BVA कार्यकर्ता आपस में भिड़े और पुलिस ने होटल को सील कर दिया। विधायक क्षितिज ठाकुर मौके पर मौजूद थे और तनाव काफी बढ़ गया था। BVA के कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेर लिया और उन्हीं के सामने रखे पैसों के थैले खाली कर दिए।