महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और ऐसे में हिंदी फिल्म उद्योग को उम्मीद है कि चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार दिहाड़ी मजदूरों के लिए जरूरी सुधार लाएगी और फिल्म इंडस्ट्री पर वित्तीय बोझ कम करने वाली नीतियां बनाएगी। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति (जिसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं) और विपक्षी महा विकास आघाडी (जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं) के बीच पांच दिन बाद चुनावी मुकाबला होगा।