महाराष्ट्र में महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के वास्ते शनिवार को जलगांव पहुंचे अभिनेता गोविंदा को तबीयत बिगड़ने पर अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। गोविंदा मुक्ताईनगर, बोदवाड, पाचोरा और चोपड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जलगांव पहुंचे थे। पाचोरा में रोड शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अधूरा छोड़कर मुंबई लौट गए। रोड शो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ महायुति के पक्ष में मतदान करने की अपील की।