Get App

Maharashtra Chunav 2024: चुनाव प्रचार करते वक्त गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, जलगांव में रोड शो छोड़ कर मुंबई लौटे

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: रोड शो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ महायुति के पक्ष में मतदान करने की अपील की। महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 8:38 PM
Maharashtra Chunav 2024: चुनाव प्रचार करते वक्त गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, जलगांव में रोड शो छोड़ कर मुंबई लौटे
Maharashtra Chunav 2024: चुनाव प्रचार करते वक्त गोविंदा की बिगड़ी तबीयत

महाराष्ट्र में महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के वास्ते शनिवार को जलगांव पहुंचे अभिनेता गोविंदा को तबीयत बिगड़ने पर अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। गोविंदा मुक्ताईनगर, बोदवाड, पाचोरा और चोपड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जलगांव पहुंचे थे। पाचोरा में रोड शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अधूरा छोड़कर मुंबई लौट गए। रोड शो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ महायुति के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं।

कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके गोविंदा इस साल की शुरुआत में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे। उन्हें मुंबई स्थित आवास पर हाल ही में बंदूक से गलती से गोली चलने और पैर में लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

गोविंदा का राजनीतिक करियर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें