Get App

'महाझूठी सरकार में गुंडे खुलेआम काम कर रहे हैं' अनिल देशमुख पर हमले को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, हाई लेवल जांच की मांग

अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात को पथराव किया गया था, जिसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 1:03 PM
'महाझूठी सरकार में गुंडे खुलेआम काम कर रहे हैं' अनिल देशमुख पर हमले को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, हाई लेवल जांच की मांग
अनिल देशमुख पर हमले को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, हाई लेवल जांच की मांग

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राजनीति और समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इस घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग तेज हो गई है। अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात को पथराव किया गया था, जिसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देशमुख पर हमले को लेकर क्या बोले विपक्षी नेता?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने X पर पोस्ट किया, "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला चौंकाने वाला है। हमारी राजनीति या समाज में हिंसा का बिल्कुल भी जगह नहीं है। अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें