महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राजनीति और समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इस घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग तेज हो गई है। अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात को पथराव किया गया था, जिसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।