महाराष्ट्र के चंद्रापुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ी ही अनोखी घटना घटी। सुबह होते ही शहर की सभी मेन रोड, रास्तों, गली और पार्क में 200 रुपए के नोटों की बारिश होने लगी। जब हर जगह करीब पांच से सात करोड़ रुपए के ये नोट मिले, तो लोग भी हैरान रह गए। इससे हर तरफ कौतूहल और चर्चा का माहौल बन गया। लेकिन ये बच्चों के खेलने के नोट्स निकले, जिसमें एक नोट तो दूसरी तरफ एक मैसेज लिखा था- '200 यूनिट का वादा पुराना धोखा नया' लिखा हुआ था।