Get App

Maharashtra Chunav 2024: चंद्रापुर में सुबह-सुबह हुई 200 के नोटों की बारिश, साथ में मिला एक मैसेज भी

दिलचस्प बात यह है कि ये नोट शहर में कई जगहों पर इस तरह बिखरे हुए थे कि लोग इन्हें उठाने से खुद को रोक नहीं पाए, लेकिन इन नोटों के दूसरे पहलू को देखने पर पता चला कि ये एक प्रचार रणनीति थी। इन नोटों का मामला शहर में हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। चंद्रपुर शहर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में शुक्रवार 15 नवंबर की सुबह लोगों को इसी तरह के नोट मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 1:43 PM
Maharashtra Chunav 2024: चंद्रापुर में सुबह-सुबह हुई 200 के नोटों की बारिश, साथ में मिला एक मैसेज भी
Maharashtra Chunav 2024: चंद्रापुर में सुबह-सुबह हुई 200 के नोटों की बारिश, साथ में मिला एक मैसेज भी

महाराष्ट्र के चंद्रापुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ी ही अनोखी घटना घटी। सुबह होते ही शहर की सभी मेन रोड, रास्तों, गली और पार्क में 200 रुपए के नोटों की बारिश होने लगी। जब हर जगह करीब पांच से सात करोड़ रुपए के ये नोट मिले, तो लोग भी हैरान रह गए। इससे हर तरफ कौतूहल और चर्चा का माहौल बन गया। लेकिन ये बच्चों के खेलने के नोट्स निकले, जिसमें एक नोट तो दूसरी तरफ एक मैसेज लिखा था- '200 यूनिट का वादा पुराना धोखा नया' लिखा हुआ था।

इन नोटों का मामला शहर में हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। चंद्रपुर शहर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में शुक्रवार 15 नवंबर की सुबह लोगों को इसी तरह के नोट मिले।

प्रचार की रणनीति

कई लोग तो पहले सड़क से ऐसे गुजर गए, लेकिन जब उनका ध्यान गया, तो वापस मुड़कर सड़कों पर बिखरे 200 रुपए के नोटों को उठाया। हालांकि, जब उन्होंने नोट पलट कर दूसरे तरफ देखा, तो पता चला ये डमी और बच्चों के खेलने वाले नोट हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें