Get App

Maharashtra Chunav 2024: शरद पवार की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' नहीं समझ पाए कन्हैया, व्यक्तिगत हमलों के फेर में फंसे

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर भी निशाना साध दिया। दरअसल हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था-राज्य में अब 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है। अगर वे वोट जिहाद कर रहे हैं, तो हमें 'धर्म-युद्ध' के लिए तैयार रहना चाहिए

Arun Tiwariअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 5:23 PM
Maharashtra Chunav 2024: शरद पवार की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' नहीं समझ पाए कन्हैया, व्यक्तिगत हमलों के फेर में फंसे
Maharashtra Chunav 2024: शरद पवार की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' नहीं समझ पाए कन्हैया

महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शरद पवार से ज्यादा अनुभवी और दिग्गज नेता शायद ही कोई हो। MVA की घटक तीनों राजनीतिक पार्टियां कोई भी साझा निर्णय सामान्य तौर पर पवार के दिशानिर्देशों पर ही लेती रही हैं। 2019 विधानसभा चुनाव के बाद जीत का सेहरा बांध चुकी बीजेपी के हाथों से मौका छीनकर पवार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनवा दी थी। पवार MVA के संरक्षक भी हैं। लंबे समय से राजनीति में मौजूद पवार की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' व्यक्तिगत हमले न करने की रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार महाराष्ट्र में एक भाषण देते वक्त अपने गठबंधन के शीर्ष नेता की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' भूल गए।

नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर भी निशाना साध दिया। दरअसल हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था-राज्य में अब 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है। अगर वे वोट जिहाद कर रहे हैं, तो हमें 'धर्म-युद्ध' के लिए तैयार रहना चाहिए।

फडणवीस के बयान को लेकर अमृता पर साधा निशाना

कन्हैया कुमार ने फडणवीस के बयान पर हमला करते हुए निशाना अमृता फडणवीस पर साध दिया। कन्हैया कुमार ने कहा-'धर्म बचाना है तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा न कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाएंगीं।' कन्हैया कुमार इस राजनीतिक हमले में उस लाइन को क्रॉस कर गए थे जो सामान्य तौर पर बड़े नेता अपने बयानों में तोड़ने से बचते हैं। फडणवीस ने भी कन्हैया के बयान उसी भाषा में जवाब दिया। फडणवीस का कहना है कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमलों का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है और वह जानते हैं कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें