महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शरद पवार से ज्यादा अनुभवी और दिग्गज नेता शायद ही कोई हो। MVA की घटक तीनों राजनीतिक पार्टियां कोई भी साझा निर्णय सामान्य तौर पर पवार के दिशानिर्देशों पर ही लेती रही हैं। 2019 विधानसभा चुनाव के बाद जीत का सेहरा बांध चुकी बीजेपी के हाथों से मौका छीनकर पवार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनवा दी थी। पवार MVA के संरक्षक भी हैं। लंबे समय से राजनीति में मौजूद पवार की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' व्यक्तिगत हमले न करने की रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार महाराष्ट्र में एक भाषण देते वक्त अपने गठबंधन के शीर्ष नेता की 'स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स' भूल गए।