महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामती से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने एक बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य सामने हो, तो लड़ाई मुश्किल ही होती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि राज्य में फिर से महायुति की सरकार बनेगी। पवार सुबह सुबह ही वोट डालने पहुंच गए, जिसके उन्होंने मीडिया से ये बात कही। जबकि BJP नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने आरोपों पर उन्होंने कुछ खुलकर नहीं बोला।