महाराष्ट्र सरकार के गठन पर सस्पेंस जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मंगलवार को आखिरकार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए सहमत हो गए। हमारे सहयोगी News18 ने सूत्रों के हवाले से ये बताया। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की थी।