इस साल सेंट्रल नागपुर विधानसभा क्षेत्र में BJP, कांग्रेस और हल्बा समाज की ओर से रमेश पुणेकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बीच प्रचार के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके मौजूदा विधायक विकास कुंभारेे के कार्यालय पहुंचे। इस बार कुंभारेे को BJP ने टिकट नहीं दिया। ये मुलाकात इस वक्त खास हो गई, जब कुंबार ने शेलके को जीत आशीर्वाद दिया।