Get App

महाराष्ट्र चुनाव 2024: सेंट्रल नागपुर में BJP विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया आशीर्वाद

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: इस साल मध्य नागपुर सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने यहां से तीन बार के विधायक विकास कुंभारेे की जगह विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से बंटी शेलके और हल्बा समाज से रमेश पुणेकर निर्दलीय मैदान में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 7:08 PM
महाराष्ट्र चुनाव 2024: सेंट्रल नागपुर में BJP विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया आशीर्वाद
महाराष्ट्र चुनाव 2024: सेंट्रल नागपुर में BJP विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया आशीर्वाद

इस साल सेंट्रल नागपुर विधानसभा क्षेत्र में BJP, कांग्रेस और हल्बा समाज की ओर से रमेश पुणेकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बीच प्रचार के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके मौजूदा विधायक विकास कुंभारेे के कार्यालय पहुंचे। इस बार कुंभारेे को BJP ने टिकट नहीं दिया। ये मुलाकात इस वक्त खास हो गई, जब कुंबार ने शेलके को जीत आशीर्वाद दिया।

इस साल मध्य नागपुर सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने यहां से तीन बार के विधायक विकास कुंभारेे की जगह विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से बंटी शेलके और हल्बा समाज से रमेश पुणेकर निर्दलीय मैदान में हैं।

प्रमुख दलों बीजेपी-कांग्रेस ने हल्बा समुदाय के दस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर करके पुणेकर का समर्थन किया, जो हल्बा समुदाय की उम्मीदवारी खारिज होने से नाराज थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें