Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (12 नवंबर) को महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले की 'कुत्ते' वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। बीजेपी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां विधानसभा चुनाव में होने वाली हार को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) की हताशा को दर्शाती हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए बीजेपी पर विवादित बयान दिया था।