महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का सब बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उससे पहले आए एग्जिट पोल ने और भी ज्यादा उत्सुकता पैदा कर दी है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर BJP के नेतृत्व वाले महायुति की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है। 20 नवंबर को राज्य में एक ही चरण में वोटिंग भी हुई। राज्य में 65.11% मतदान हुआ। महाराष्ट्र का चुनावी रण बेहद ही मजेदार रहा। कई सीटों पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। भंडारा जिले की ऐसी ही एक विधानसभा है साकोली, चौंकाने वाली बात ये है कि 2009 में ये सीट जिस उम्मीदवार ने BJP के टिकट पर जीती थी, उसने 2019 में यही सीट कांग्रेस के टिकट पर भी जीती और इस बार भी वही उम्मीदवार कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं।