Get App

महाराष्ट्र चुनाव के Exit Polls के बाद होने लगी मुख्यमंत्री की चर्चा, देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे ऊपर, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए संकेत

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए एक बड़ा सवाल यही उठाया जा रहा है कि अगर राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनती है, तो इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 6:23 PM
महाराष्ट्र चुनाव के Exit Polls के बाद होने लगी मुख्यमंत्री की चर्चा, देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे ऊपर, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए संकेत
महाराष्ट्र चुनाव के Exit Polls के बाद होने लगी मुख्यमंत्री की चर्चा, देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे ऊपर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। इसके बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने सत्ता में महायुति की वापसी के संकेत दिए। हालांकि, सही तस्वीर 23 तारीख को वोटों की गिनती से ही साफ होगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए एक बड़ा सवाल यही उठाया जा रहा है कि अगर राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनती है, तो इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है। इस संबंध में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, कई बीजेपी कार्यकर्ता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस हों? जब चंद्रशेखर बावनकुले से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "BJP कार्यकर्ताओं को 100 प्रतिशत लगता है कि हमारे नेता को मुख्यमंत्री होना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए। NCP चाहती है कि अजीत दादा बनें और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) चाहती है कि एकनाथ शिंदे बनें। आखिरकार केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के तीनों नेता एक साथ बैठ कर यह निर्णय लेंगे।"

मुख्यमंत्री के सवाल पर फडणवीस भी बोले

वहीं उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। नागपुर से मुंबई के लिए निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा, "मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। नतीजे घोषित होने के बाद हम तीनों एक साथ बैठेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें