महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। इसके बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने सत्ता में महायुति की वापसी के संकेत दिए। हालांकि, सही तस्वीर 23 तारीख को वोटों की गिनती से ही साफ होगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए एक बड़ा सवाल यही उठाया जा रहा है कि अगर राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनती है, तो इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है। इस संबंध में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।