महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र में अभी तक कुल नौ एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए हैं। इसमें से 7 एग्जिट पोल ने राज्य में महायुति को सबसे ज्यादा सीटें यानी उसके सत्ता वापसी के संकेत दिए हैं, जबकि सिर्फ दो एग्जिट पोल में महा विकास अघाड़ी को बहुमत के करीब की सीटें मिलने का अनुमान है।