Get App

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी रहने की संभावना

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत संभावना जताई गई है। राज्य में महायुति की सरकार बनने का अनुमान है। टाइम्स नाऊ के पोल मुताबिक, महायुति को 159 सीटें, जबकि महाविकास अघाड़ी को 116 सीटें दी गई हैं। अन्य खाते में 13 सीटें दी गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 8:39 PM
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी रहने की संभावना
चाणक्‍या स्‍ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 152-160 सीटें मिलने की बात कही गई है,

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र में अभी तक कुल नौ एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए हैं। इसमें से 7 एग्जिट पोल ने राज्य में महायुति को सबसे ज्यादा सीटें यानी उसके सत्ता वापसी के संकेत दिए हैं, जबकि सिर्फ दो एग्जिट पोल में महा विकास अघाड़ी को बहुमत के करीब की सीटें मिलने का अनुमान है।

टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत संभावना जताई गई है। राज्य में महायुति की सरकार बनने का अनुमान है। टाइम्स नाऊ के पोल मुताबिक, महायुति को 159 सीटें, जबकि महाविकास अघाड़ी को 116 सीटें दी गई हैं। अन्य खाते में 13 सीटें दी गई हैं।

चाणक्‍या स्‍ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 152-160 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है। इसी तरह, एबीपी न्यूज-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में महायुति को 150-170 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल डायरी (Poll Diary) के एग्जिट पोल में महायुति को 122-186 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 122-186 सीटें दी गई हैं। भास्कर पोल सर्वे ने महायुति को 125-140 सीटें दी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है। पल्स प्रोजेक्ट्स के एग्जिट पोल में एनडीए यानी महायुति को 175-195 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 85-112 को सीटें मिलने की बात कही गई है।

लोकशाही मराठी-रुद्र एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति और एमवीए के बीच करीबी मुकाबले का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और भाजपा से मिलकर बने महायुति गठबंधन को 128 से 142 सीटें मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), और शरद पवार की एनसीपी से बने एमवीए को 125 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है। छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 18 से 23 सीटें मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें