Get App

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 156 सीटों पर लड़ सकती है BJP, शिंदे की सेना को 78 और अजित पवार को मिलेंगी 54 सीट

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट 78 सीटों पर लड़ेगा, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अजित पवार गुट 54 सीटों पर लड़ सकता है। माना जा रहा है कि शाह के घर पर करीब तीन घंटे तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:32 PM
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 156 सीटों पर लड़ सकती है BJP, शिंदे की सेना को 78 और अजित पवार को मिलेंगी 54 सीट
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: 156 सीटों पर लड़ सकती है BJP, शिंदे की सेना को 78 और अजित पवार को मिलेंगी 54 सीट

ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। यह विचार-विमर्श हाल ही में दिल्ली में हुआ, जहां गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। बैठक के नतीजों से वाकिफ सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल News18 को बताया कि अगर घोषणा की तारीख तक बातचीत सही रही, तो बीजेपी इस बार महाराष्ट्र में 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट 78 सीटों पर लड़ेगा, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अजित पवार गुट 54 सीटों पर लड़ सकता है। माना जा रहा है कि शाह के घर पर करीब तीन घंटे तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया।

जीत के आधार पर होगा सीट बंटवारा

एक सूत्रों ने कहा, “सीटों की अदला-बदली को लेकर अब काफी काम किया जा रहा है। जहां तक ​​मेरी जानकारी है, सीटों की संख्या कमोबेश वही रहेगी, लेकिन सीटों का आदान-प्रदान उम्मीदवारों की जीत की क्षमता के आधार पर होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें