महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाणे की चार सीटों पर इस बार जबरदस्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से उद्धव सेना के केदार दिघे मैदान में उतरने जा रहे हैं। ठाणे शहर में बीजेपी, MNS और उद्धव सेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। ओवला माजीवाड़ा में आपको शिंदेसेना बनाम उद्धवसेना की कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ठाणे शहर में तीनतरफा मुकाबला है। बीजेपी ने ठाणे शहर से संजय केलकर को तीसरी बार मौका दिया है। उनके सामने MNS के अविनाश जाधव दूसरी बार खड़े हैं। उद्धव सेना ने राजन बाबूराव विचारे को मैदान में उतारा है। पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष संजय भोईर और पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने शिंदेसेना से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।