Get App

Maharashtra Election 2024: CM शिंदे ने रद्द की रैली, तो टेंशन में उम्मीदवार का बढ़ गया BP, श्रीरामपुर में अजित की NCP ने भी उतारा कैंडिडेट

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिंदे उम्मीदवारों को AB फॉर्म देने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। श्रीरामपुर में शिंदे गुट के उम्मीदवार भाऊसाहेब कांबले ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में रैली भी आयोजित की थी। इसी इलाके से अजित पवार की NCP ने भी अपना उम्मीदवार उतारा हुआ है, जिससे महायुति में अंदरूनी कलह साफ दिखाई देती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 8:07 PM
Maharashtra Election 2024: CM शिंदे ने रद्द की रैली, तो टेंशन में उम्मीदवार का बढ़ गया BP, श्रीरामपुर में अजित की NCP ने भी उतारा कैंडिडेट
Maharashtra Election 2024: CM शिंदे ने रद्द की रैली, तो टेंशन में उम्मीदवार का बढ़ गया BP

महायुति के भीतर मनमुटाव अब चुनाव से ठीक पहले कई मौकों पर खुलकर सामने आ रहा है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP ने कई विधानसभा क्षेत्रों में एक दूसरे के खिलाफ ही उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे एक अजीब राजनीतिक स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, ये उम्मीदवार तकनीकी रूप से महायुति से ही जुड़े हैं, लेकिन स्थिति बड़ी अजीब हो जाती है, जब वे एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार करते हुए दिखते हैं, जिससे भ्रम और तनाव होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब शिंदे उम्मीदवारों को AB फॉर्म देने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे। श्रीरामपुर में शिंदे गुट के उम्मीदवार भाऊसाहेब कांबले ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में रैली भी आयोजित की थी।

उम्मीदवार को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

हालांकि, शिंदे ने अचानक से आखिरी समय में कार्यक्रम रद्द कर दिया, जिससे कांबले व्यथित हो गए। अचानक रद्द हुए इस कार्यक्रम के कारण कांबले का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें