Get App

Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में फिर भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने? जानें कैसा है समीकरण

एशिया कप के सुपर-4 चरण में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। पाकिस्तान के लिए अब अगली दोनों भिड़ंत जीतना जरूरी है, तभी उसके खाते में 4 अंक जुड़ेंगे और वह टॉप-2 में रहकर फाइनल में जगह बना पाएगा। इसी तरह भारत को भी खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए अंकतालिका में शीर्ष दो में रहना होगा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:03 PM
Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में फिर भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने? जानें कैसा है समीकरण
भारत ने सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत से आगाज किया

एशिया कप 2025 में अब सुपर-4 के मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने क्वालीफाई किया है। सुपर फोर का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। वहीं सुपर फोर का दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दूसरी ओर, भारत इस जीत के साथ फाइनल के करीब पहुंच गया है। अब कप्तान सलमान आगा की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए दोनों सुपर-4 मुकाबलों में शानदार खेल दिखाना होगा, ताकि वे एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम से भिड़ सकें।

एशिया कप के सुपर-4 चरण में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। पाकिस्तान के लिए अब अगली दोनों भिड़ंत जीतना जरूरी है, तभी उसके खाते में 4 अंक जुड़ेंगे और वह टॉप-2 में रहकर फाइनल में जगह बना पाएगा। इसी तरह भारत को भी खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए अंकतालिका में शीर्ष दो में रहना होगा।

कब-कब है पाकिस्तान का मैच

पाकिस्तान का अगला सुपर-4 मैच मंगलवार को श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने ग्रुप-बी में अपने सभी मैच जीतकर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को हराया था। हालांकि, सुपर-4 के पहले ही मुकाबले में उसे बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के लिए अब श्रीलंका को हराना बेहद जरूरी है, वरना उसकी एशिया कप से विदाई लगभग तय हो जाएगी। अगर पाकिस्तान ये मैच मैच जीत लेती है, तो गुरुवार को उसका अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश पर जीत पाकिस्तान को फाइनल में जगह दिलाने के बेहद करीब पहुंचा देगी, जो रविवार को खेला जाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें