एशिया कप 2025 में अब सुपर-4 के मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने क्वालीफाई किया है। सुपर फोर का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। वहीं सुपर फोर का दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दूसरी ओर, भारत इस जीत के साथ फाइनल के करीब पहुंच गया है। अब कप्तान सलमान आगा की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए दोनों सुपर-4 मुकाबलों में शानदार खेल दिखाना होगा, ताकि वे एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम से भिड़ सकें।