Get App

Maharashtra Election 2024: माहिम सीट पर 2019 में शिवसेना की हुई थी जीत, MNS ने इस तरह कर दिया त्रिकोणीय मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल माहिम विधानसभा सीट को लेकर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। BJP ने इस सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। 2019 में इस सीट से शिवसेना के सदा सरवणकर ने जीत दर्ज की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 10:47 PM
Maharashtra Election 2024: माहिम सीट पर 2019 में शिवसेना की हुई थी जीत, MNS ने इस तरह कर दिया त्रिकोणीय मुकाबला
2024 के विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना के मौजूदा विधायक सरवणकर के बीज है मुकाबला

20 नवंबर को होने वाले 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। वजह है शिवसेना और शरद पवार की NCP का दो भागों में टूट जाना। 2019 विधानसभा में जहां ये दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं, तो इस बार पूरा मामला ही उलट है। मुंबई साउछ सेंट्रल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आना वाली हाई प्रोफाइल माहिम विधानसभा सीट पर भी काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।

इस सीट से पहली बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं। जबकि 2019 विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सदा सरवणकर ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

माहिम में इन नेताओं के बीच है मुकाबला

माहिम विधानसभा सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की तरफ से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता और मौजूदा विधायक सरवणकर भी मैदान में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें