मुंबई की मुस्लिम बहुल सीट मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र (Mankhurd Shivaji Nagar Assembly constituency) में लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे अबू आजमी (Abu Azmi) और नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सीट से तीन बार विधायक रहे आजमी समाजवादी पार्टी के टिकट पर लगातार चौथी बार विधायक बनने की उम्मीद कर रहे हैं। वे महा विकास अघाड़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस, शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी और उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) की शिवसेना (UBT) शामिल हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर इस बार 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।