Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को राज्य के ममित शहर का दौरा करेंगे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि BJP अध्यक्ष जेपी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी राज्य में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे। BJP ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पीएम और अमित शाह सहित 40 दिग्गजों के नाम शामिल हैं।