Mizoram Elections 2023: उत्तर-पूर्व में स्थित मिजोरम में चुनावी पारा हाई हो चुका है और 7 नवंबर को यहां मतदान होना है। चुनाव में 40 सीटों पर अपना दम दिखाने के लिए 174 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे। इन कैंडिडेट्स के हैसियत की बात करें तो इनमें से 112 कैंडिडेंट्स करोड़पति हैं और सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टेट प्रेसिडेंट एंड्र्यू लालरेकीमा पचुआऊ (Andrew Lalremkima Pachuau) हैं। आईजोल नॉर्थ-3 सीट से लड़ रहे आम आदमी पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट ने अपनी संपत्ति 68.93 करोड़ रुपये घोषित की है।
