Get App

Odisha Elections 2024: बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, 22 में से 21 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट

Odisha Assembly elections 2024: ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीट हैं। बीजेपी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है। जबकि कांग्रेस तीसरी मुख्य पार्टी है। पटनायक वर्ष 2000 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी और बीजेडी गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो गई

Akhileshअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 7:20 PM
Odisha Elections 2024: बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, 22 में से 21 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
Odisha Assembly elections 2024: सीएम नवीन पटनायक के खिलाफ हिंजली विधानसभा सीट से शिशिर मिश्रा को मैदान में उतारा गया है

Odisha Assembly elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 112 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने अपने 22 मौजूदा विधायकों में से 21 पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी का टिकट नहीं पाने वाले एकमात्र विधायक पुरी जिले के ब्रह्मगिरि से ललितेंदु विद्याधर महापात्रा हैं। महापात्रा की भतीजी उपासना महापात्रा को ब्रह्मगिरी विधानसभा सीट से टिकट मिला है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ हिंजली विधानसभा सीट से शिशिर मिश्रा को मैदान में उतारा गया है।

इस लिस्ट में उपासना सहित 8 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें सुंदरगढ़ की विधायक कुसुम टेटे, सेबती नायक (बोनाई), बबीता मलिक (बिंझरपुर), स्मृति रेखा पाही (धर्मशाला), कल्पना कुमार खारा (बालीगुडा), पार्वती परीदा (नीमापारा) और प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह (नयागढ़) शामिल हैं। प्रत्यूषा राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) की पूर्व सांसद हैं। जबकि नयागढ़ विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अरुण कुमार साहू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

एक्टर सिद्धांत महापात्रा को भी मिला टिकट

लिस्ट के अनुसार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल भद्रक जिले की चांदबली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और बरगढ़ से मौजूदा सांसद सुरेश पुजारी ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पुजारी को इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट से वंचित कर दिया गया था। पिछले दिनों बीजेपी में शामिल होने वाले अभिनेता और दो बार के सांसद रहे सिद्धांत महापात्रा को डिगपींडी से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें