Rajasthan elections results 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग पूरी तरह साफ हो चुकी है। कांग्रेस को यहां निराशा हाथ लगी है जबकि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस करारी हार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने आज रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के इस नतीजे की किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये नतीजे "सभी के लिए अप्रत्याशित" हैं और पार्टी ने विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार किया है।