Get App

'हम साथ-साथ हैं' राजस्थान में कांग्रेस अपना रही कर्नाटक फॉर्मूला, गहलोत-पायलट को 'जोड़ी नंबर-1' की तरह कर रही पेश

Rajasthan Election 2023: अब तक इन दोनों नेताओं के बीच वॉक युद्ध छिड़ा था, लेकिन अब समय की मांग है कि दोनों नेताओं में एकता हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि 200 सीटों में से कम से कम 132 सीटों पर महत्वपूर्ण मतदाता 18-39 की उम्र के हैं। कांग्रेस के आंतरिक गणित के अनुसार, इन सीटों पर शीर्ष नेतृत्व और रणनीतिकारों को लगा कि संयुक्त रैली या एकता दिखाने से मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 7:48 PM
'हम साथ-साथ हैं' राजस्थान में कांग्रेस अपना रही कर्नाटक फॉर्मूला, गहलोत-पायलट को 'जोड़ी नंबर-1' की तरह कर रही पेश
राजस्थान में कांग्रेस गहलोत-पायलट को 'जोड़ी नंबर-1' की तरह कर रही पेश (PHOTO-PTI)

Rajasthan Election 2023: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X पर एक हैंडल, चुनावी मौसम में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को प्रोजेक्ट करने और उनका प्रचार करने के लिए कुछ महीने पहले ही बनाया गया था। अब अचानक से उसी अकाउंट से राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री की अपने पूर्व डिप्टी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ एक तस्वीर और 'राजस्थान की जोड़ी नंबर 1' टैग ट्वीट किया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी चूरू रैली से पहले कहा, "वे एक नहीं दिखते, वे एक हैं। हम राजस्थान को साफ कर देंगे।”

अब तक इन दोनों नेताओं के बीच वॉक युद्ध छिड़ा था, लेकिन अब समय की मांग है कि दोनों नेताओं में एकता हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि 200 सीटों में से कम से कम 132 सीटों पर महत्वपूर्ण मतदाता 18-39 की उम्र के हैं। कांग्रेस के आंतरिक गणित के अनुसार, इन सीटों पर शीर्ष नेतृत्व और रणनीतिकारों को लगा कि संयुक्त रैली या एकता दिखाने से मदद मिलेगी।

कम से कम 50 उम्मीदवारों की ओर से पायलट से प्रचार कराने की मांग की गई है। अभी हाल ही में गोपाल मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा था कि पायलट को उनके प्रचार के लिए लगाया जाए।

डोटासरा ने News18 से बात करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से पायलट को मुख्यमंत्री के साथ और ज्यादा प्रचार करने के लिए कहेंगे। हम सब एक हैं। कोई बात नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें