Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान (Rajasthan) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 21 विधायकों व चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। जिनको मंत्री बनाया गया है, उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं, जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है।