Get App

Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा समेत 21 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 5:23 PM
Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा समेत 21 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 ने नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान (Rajasthan) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 21 विधायकों व चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। जिनको मंत्री बनाया गया है, उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं, जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है।

कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं।

वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद क्या बोले राठौड़ और मीणा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें