Get App

Rajasthan Election 2023: बीजेपी की देर रात हुई बैठक में क्यों नाराज हुए अमित शाह और जेपी नड्डा? RSS नेताओं वाली मीटिंग भी हुई कैंसिल

Rajasthan Election 2023: इस बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, चुनाव प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर, कुलदीप बिश्नोई, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 2:13 PM
Rajasthan Election 2023: बीजेपी की देर रात हुई बैठक में क्यों नाराज हुए अमित शाह और जेपी नड्डा? RSS नेताओं वाली मीटिंग भी हुई कैंसिल
Rajasthan Election 2023: बीजेपी की देर रात हुई बैठक में क्यों नाराज हुए अमित शाह और जेपी नड्डा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विघानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बुधवार रात को जयपुर पहुंचे। दोनों ने देर रात यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद खबर आई कि शाह और नड्डा ने मीटिंग में काफी नाराजगी भी जताई। होटल में देर रात हुई इस बैठक में राष्ट्रयीय संगठन महामंत्री बीएल संतोश के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।

इस बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, चुनाव प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर, कुलदीप बिश्नोई, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

क्यों नाराज हुए अमित शाह और जेपी नड्डा?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रओं में कई जगहों में भीड़ काम होने पर अमित शाह और जेपी नड्डा ने काफी नाराजगी जताई। इसके अलावा नेताओं की गुटबाजी, कई जगहों पर नेताओं के विरोध जैसी घटनाओं पर भी दोनों नेता नाराज हुए। इतना ही नहीं शाह और नड्डा ने प्रदेश के नेताओं के बीच आपसी प्रतिस्पर्धी पर भी नसीहत दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें