Rajasthan Election 2023: राजस्थान विघानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बुधवार रात को जयपुर पहुंचे। दोनों ने देर रात यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद खबर आई कि शाह और नड्डा ने मीटिंग में काफी नाराजगी भी जताई। होटल में देर रात हुई इस बैठक में राष्ट्रयीय संगठन महामंत्री बीएल संतोश के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।