Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चर्चित कन्हैया लाल की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। गहलोत ने दावा किया है कि पिछले साल उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली (Kanhaiya Lal Teli) की हत्या के पीछे BJP के लोग थे, जिन्हें पार्टी के दबाव के चलते घटना से कुछ दिन पहले पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया था। उन्होंने 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को जयपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान ये सनसनीखेज आरोप लगाए।