Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनत पार्टी (BJP) के बीच मुख्य मुकाबला होगा। 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी ने अब तक 124 सीटों और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 95 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। दोनों पार्टियों की तरफ से अबतक कम से कम 29 ऐसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो या तो नेताओं के रिश्तेदार हैं या फिर किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखते हैं।