Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरे-पूरे संकेत दिए थे कि पार्टी राजस्थान (Rajasthan) में नए नेतृत्व की तलाश कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद से, कई घटनाओं से ये साफ हो गया कि पार्टी चुनावी राजनीति में उम्र यानि एज फैक्टर को गंभीरता से ले रही है। वैसे तो बीजेपी में 75 साल की उम्र सीमा है, लेकिन कई मौकों पर पार्टी को इसे घटा कर, 70 साल की उम्र वाले लोगों को भी चुनावी राजनीति से बाहर करते देखा गया।