Get App

Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस ने किया गुर्जरों का अपमान' राजस्थान में PM मोदी ने फिर लिया राजेश पायलट का नाम

Rajasthan Election 2023: मोदी ने राजस्थान के देवगढ़ में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 3:57 PM
Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस ने किया गुर्जरों का अपमान' राजस्थान में PM मोदी ने फिर लिया राजेश पायलट का नाम
Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस ने किया गुर्जरों का अपमान' राजस्थान में PM मोदी ने फिर लिया राजेश पायलट का नाम

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बृहस्पतिवार को एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है, लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकला करके फेंक दिया जाता है। मोदी ने राजस्थान के देवगढ़ में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।"

उन्होंने कहा, "स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।" मोदी ने कहा, "गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है... यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।"

कल राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, ''राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हुए हैं।’’

मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें