Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी होने की संभावना है। सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव की तैयारियों में दिन-रात जुटी हुई हैं। इस बीच, कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने पार्टी के एक कार्यक्रमों में नहीं आने वाले मौजूदा विधायकों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए टिकट काटने तक की चेतावनी दी। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बीजेपी के रावण बताने वाले पोस्टर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के गिने चुने विधायक ही पहुंचे थे, जिसके बाद डोटासरा भड़क गए।