Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के मुताबिक राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जीत का दावा किया है।