Get App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान, क्या अशोक गहलोत बचा पाएंगे अपनी सरकार?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जीत का दावा किया है

Akhileshअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 3:03 PM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान, क्या अशोक गहलोत बचा पाएंगे अपनी सरकार?
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए अपनी सरकार बचाने की चुनौती होगी, क्योंकि राज्य में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के मुताबिक राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जीत का दावा किया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में सवा 5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 2.73 करोड़ पुरुष, 2.52 करोड़ महिलाएं और 22.04 लाख पहली बार मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच होता है। इस मरूधर प्रदेश में कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी हैं जो चुनिंदा क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखती हैं।

ये भी पढ़ें- पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं? जानें- वोटिंग और मतगणना की तारीख सहित चुनाव का पूरा डिटेल्स

पिछला नतीजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें