Get App

Rajasthan Election 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आगे फीका पड़ा चुनावी रंग, बैकफुट पर चुनाव प्रचार

Rajasthan Election 2023: बजाए इसके कि 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में से किस के खाते सीटों की संख्या ज्यादा होगी, चर्चा इस बात को लेकर है रोहित एंड कंपनी के लिए पैट कमिंस और उनके लोगों को हराने के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा। 2 नवंबर को श्रीलंका को हराकर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से जयपुर की आठ विधानसभा सीटों पर क्रिकेट को लेकर चर्चा ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2023 पर 7:58 PM
Rajasthan Election 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आगे फीका पड़ा चुनावी रंग, बैकफुट पर चुनाव प्रचार
Rajasthan Election 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आगे फीका पड़ा चुनावी रंग

Rajasthan Election 2023: 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) का नतीजा जो भी हो, फिलहाल जीत क्रिकेट (Cricket) की ही होगी और वो भी बड़े अंतर से। जैसा कि भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद में ICC पुरुष विश्व कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। हैरान की बात ये है कि जब आप जयपुर या पड़ोसी इलाकों में जाएंगे, तो आपको देख ऐसे बिल्कुल नहीं लगेगा कि राज्य में विधानसभा चुनाव मुश्किल से एक हफ्ते दूर हैं।

बजाए इसके कि 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में से किस के खाते सीटों की संख्या ज्यादा होगी, चर्चा इस बात को लेकर है रोहित एंड कंपनी के लिए पैट कमिंस और उनके लोगों को हराने के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा।

2 नवंबर को श्रीलंका को हराकर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से जयपुर की आठ विधानसभा सीटों पर क्रिकेट को लेकर चर्चा ज्यादा है। ये आठ सीट हैं- हवा महल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, मालवीय नगर, सांगानेर, झोटवाड़ा और बगरू। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की शानदार जीत ने धड़कने और बढ़ा दी हैं।

पुरुषों के क्रिकेट शोपीस इवेंट में भारत के अजेय प्रदर्शन ने चुनाव को किनारे कर दिया है। राजनीतिक रैलियों में प्रमुख LED स्क्रीन की सप्लाई कम है, क्योंकि उन्हें फाइनल मैच देखने के लिए किराए पर दे दिया गया है। कैफे मालिकों ने ग्राहकों के लिए प्रोजेक्टर लगाए हैं, जबकि स्क्रीन का किराया आसमान छू रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें