Rajasthan Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को राजस्थान के लिए अपने घोषणापत्र की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए एक कानून बनाने, प्रमुख चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत बीमा की रकम को 25 लाख रुपए से दोगुना कर 50 लाख रुपए करने और अगले पांच सालों में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया। इसमें 4 लाख सरकारी नौकरियों के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे लगाने का भी घोषणा की गई।