Get App

Rajasthan Election 2023: किसान, महिला और युवा... BJP और कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी को साधने की कोशिश, ये हैं अंतर

Rajasthan Election 2023: दूसरी बड़ी घोषणाओं में "व्यापक भागीदारी के लिए" राजस्थान में विधान परिषद लाना, "भड़काऊ भाषण के लिए कड़े कानून" और "समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी को दूर करने के लिए जिला स्तर पर सुलह और सौहार्द समितियों का बनाना" शामिल है। घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम केवल वही वादे करते हैं, जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं, चाहे वह केंद्र में हो या राज्य में

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 5:16 PM
Rajasthan Election 2023: किसान, महिला और युवा... BJP और कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी को साधने की कोशिश, ये हैं अंतर
Rajasthan Election 2023: BJP और कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी को साधने की कोशिश, ये हैं अंतर

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को राजस्थान के लिए अपने घोषणापत्र की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए एक कानून बनाने, प्रमुख चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत बीमा की रकम को 25 लाख रुपए से दोगुना कर 50 लाख रुपए करने और अगले पांच सालों में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया। इसमें 4 लाख सरकारी नौकरियों के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे लगाने का भी घोषणा की गई।

दूसरी बड़ी घोषणाओं में "व्यापक भागीदारी के लिए" राजस्थान में विधान परिषद लाना, "भड़काऊ भाषण के लिए कड़े कानून" और "समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी को दूर करने के लिए जिला स्तर पर सुलह और सौहार्द समितियों का बनाना" शामिल है।

घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम केवल वही वादे करते हैं, जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं, चाहे वह केंद्र में हो या राज्य में।" उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए अपने पिछले घोषणापत्र के 95 प्रतिशत वादे पूरे किए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'विज़न 2030' दस्तावेज के लिए 3.32 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव दिए थे, जो पार्टी के घोषणापत्र का आधार भी बना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें